Fri. Nov 22nd, 2024
10 haunted railway stations of the country

Education: क्या कभी आप ऐसी जगहों पर गए हैं जहां कभी आपको हजारों की भीड़ में भी डरा देने वाला सन्नाटा या अकेलापन महसूस हुआ हो ऐसी जगह जहां एक साया हमारे इर्द-गिर्द घूमता रहता है जहां पर खड़े होकर एक अजीब सी सिहरन महसूस होती है।

कुछ लोगों की माने तो हजारों की भीड़ में खड़े होने पर भी ऐसे एहसास भारत के कुछ रेलवे स्टेशन पर महसूस होते हैं। कहा जाता है कि यह एहसास बिल्कुल वैसा ही होता है जैसा कभी हवा के अचानक से हमारे शरीर से होकर बारीक गुजर जाने पर लगता है। आज का हमारा यह आर्टिकल आपको भारत के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशन से रूबरू कराएगा जहां की घटनाओं को लेकर लोगों के दावे आपको हैरान कर देंगे। आपको बता दूं कि रहस्यमय घटना कोई भी हो कैसी भी हो उस पर तर्क अनेक होते हैं।

10 haunted railway stations of the country

1. नैनी रेलवे स्टेशन(Naini Railway Station):- उत्तर प्रदेश नैनी जेल में कई हिंदुस्तानियों की अंग्रेजों के टॉर्चर से मौत हुई थी। इस जेल से कुछ ही दूरी पर नैनी का रेलवे स्टेशन स्थित है। ऐसा माना जाता है कि जेल में मारे गए स्वतंत्रता सेनानियों की आत्माएं इस रेलवे स्टेशन के पास आज भी रहती हैं। हलाकि यहां कभी कोई अप्रिय घटना तो अब तक नहीं घटी है, लोगों का मानना है कि स्टेशन के पास आत्माएं भटकते हुए कभी-कभी लोगों को नजर आते हैं और कभी-कभी रात के समय यहां रोने चीखने की आवाजें भी आती हैं।

10 haunted railway stations of the country

2. चित्तूर रेलवे स्टेशन(Chittoor Railway Station):- आंध्र प्रदेश देश के सबसे डरावने रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के चित्तोर जिले में स्थित चित्तूर रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि एक बार इस स्टेशन पर सीआरपीएफ का एक जवान हरि सिंह ट्रेन से उतरा था ट्रेन से उतरने के बाद किसी कारणवश उसे आरपीएफ और टीटीई ने मिलकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद से ही सीआरपीएफ जवान हरी सिंह की आत्मा इंसाफ के लिए इस रेलवे स्टेशन पर ही भटकती रहती है।

10 haunted railway stations of the country

3. मुलुंड स्टेशन मुंबई(Mulund Station Mumbai):- मुंबई में स्थित मुलुंड स्टेशन को भी देश के भूतिया रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है इस स्टेशन पर आने वाले लोगों का दावा है कि अक्सर यहां शाम के बाद चीखने चिल्लाने और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं। लोगों का यह भी कहना है कि यह आवाजें स्टेशन पर किसी घटना का शिकार हुए लोगों की हैं। 13 मार्च 2003 को 21:45 बजे मुलुंड स्टेशन पर आ रही एक ट्रेन में बम विस्फोट हुआ था जिसमे 10 लोग मारे गये और 70 घायल हो गये थे।

10 haunted railway stations of the country

4. रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन (Ravindra Sarovar Metro Station):- पश्चिम बंगाल यह मेट्रो स्टेशन कोलकाता में स्थित है। इस मेट्रो स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि यहां पर भूतों का साया है। आपको बता दूं कि रात 10:30 बजे यहां से लास्ट मेट्रो गुजरती है। कहा जाता है कि उस समय कई मुसाफिर और मेट्रो के ड्राइवरों ने भी इस चीज का अनुभव किया है कि मेट्रो ट्रैक के बीच अचानक कोई धुंधला साया प्रकट होता और पल में ही गायब हो जाता है। कोलकाता का यह मेट्रो स्टेशन यहां का सुसाइड पॉइंट माना जाता है। लोगो के द्वारा बताया जाता है की यहां पर कई लोगों ने ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या की है।

10 haunted railway stations of the country

5. बड़ोग रेलवे स्टेशन(Barog Railway Station):- यह रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में है। कालका-शिमला रेल रूट पर पड़ने वाला यह छोटा सा रेलवे स्टेशन देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही डरावना और भूतिया माना जाता है। कालका से 41 किलोमीटर आगे बढ़ने पर बड़ोग नाम का एक स्टेशन आता है। बड़ोग रेलवे स्टेशन के पास स्थित यह सुरंग 1903 में बनकर तैयार हुई थी।

स्टेशन के पास ही एक बडग नाम की सुरंग है इस सुरंग का निर्माण एक ब्रिटिश इंजिनियर कर्नल बड़ोग ने कराया था। जब ब्रिटिश इंजिनियर कर्नल बड़ोग जब इस सुरंग को बनाने रहे थे, तब इंस्पेक्शन के बाद दोनों छोरों पर मार्क लगा दिया और खुदाई शुरू करवाई। लेकिन दोनों सुरंगें आपस में आकर नहीं मिलीं। तब ब्रिटिश सरकार ने कर्नल बड़ोग पर पैसे की बर्बादी का आरोप लगाते हुए 1 रुपये का जुर्माना लगा दिया था।

इस जुर्माना से अपमानित होकर कर्नल बड़ोग एक दिन सुरंग के नजदीक ही खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया था। लोगों का कहना है कि एचएस हर्लिंगटन नाम का इंजिनियर इस सुरंग का काम पूरा नहीं कर पा रहा था। तब चायल के रहने वाले एक बाबा ने इसका काम पूरा करवाया था। आसपास के लोगों का कहना है कि उनकी आत्मा आज भी स्टेशन और सुरंग के आसपास भटकती है कई राहगीरों ने भी कहा है कि उन्हें इंजीनियर की आत्मा की मौजूदगी महसूस हुई है।

10 haunted railway stations of the country

6. एमजी रोड मेट्रो स्टेशन(MG Road Metro Station):- यात्रियों ने अक्सर इस स्टेशन पर अजीबोगरीब अनुभव होने की शिकायत की है ऐसा कहा जाता है कि इस स्टेशन पर एक महिला की आत्मा भटकती है जिसकी कई साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। कई लोग यह भी दावा करते हैं कि उन्होंने महिला की आत्मा को सफेद साड़ी पहने स्टेशन पर घूमते हुए देखा है। यही कारण है की इस स्टेशन को भूतिया सकाहा जाता है।

10 haunted railway stations of the country

7. बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन(Begunkodar Railway Station):- पश्चिम बंगाल का यह रेलवे स्टेशन साल 1960 में खुला था। इसे खुलवाने में संथाल की रानी श्रीमति लाचन कुमारी का अहम योगदान रहा है। यह स्टेशन में एक महिला की आत्मा के होने का दावा किया जाता है जिसका डर इस कदर लोगों के दिमाग में छाया है कि इस स्टेशन में कोई रेलवे कर्मचारी अपनी पोस्टिंग कराना तो बहुत दूर की बात है रेलवे ड्राइवर डर से ट्रेन तक रोकना नहीं चाहते हैं।

हालांकि 42 साल के बाद यानी साल 2009 में गांववालों के कहने पर तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर इस स्टेशन को खुलवाया। तब से लेकर अब तक इस स्टेशन पर किसी भूत के देखे जाने का दावा तो नहीं किया गया है, लेकिन अभी भी लोग सूरज ढलने के बाद स्टेशन पर रुकते नहीं हैं। फिलहाल यहां करीब 10 ट्रेनें रुकती हैं।

10 haunted railway stations of the country

8. लुधियाना स्टेशन पंजाब(Ludhiana Station Punjab):- पंजाब के लुधियाना में स्थित लुधियाना रेलवे स्टेशन की भूतिया कहानी स्टेशन की नहीं है यह कहानी इस स्टेशन में मौजूद एक कमरे की कहानी है, जो भूतिया माना जाता है। दरअसल इसके पीछे एक कहानी है कहा जाता है कि उस कमरे में सुभाष नाम के एक रिजर्वेशन काउंटर के अधिकारी की मौत हुई थी। इस मरने वाले अधिकारी सुभाष को अपनी नौकरी से इतना प्यार था कि मरने के बाद भी इस जगह से उसका मोह नहीं छूटा। कहा जाता है कि आज भी उसकी आत्मा के यहां होने का एहसास किसी ना किसी को होते रहता है।

10 haunted railway stations of the country

9. डोंबिवली रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र(Dombivali Railway Station Maharashtra) :- ऐसा माना जाता है कि इस स्टेशन पर एक महिला की आत्मा रहती है जो स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार करती देखी जाती है। एक कहानी यहां के बारे में प्रसिद्ध है। एक व्यक्ति अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए रात में जा रहा था और वहां एक महिला दिखी जो रो रही थी। उस आदमी ने महिला के पास जाकर पूछा कि वो क्यों रो रही है तो उसने जवाब दिया कि वो अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ना चाहती है, लेकिन पकड़ नहीं पा रही है। वो आदमी लेट हो रहा था तो चला गया। दूसरे दिन उसे फिर उसी जगह बैठी महिला दिखी पर उसका दोस्त उस महिला को नहीं देख पा रहा था। कई लोगों ने बेचैनी और असुविधा महसूस करने की भी शिकायत की है कुछ लोग यह भी दावा करते हैं कि उन्हें किसी अज्ञात चीज की उपस्थिति महसूस हुई है।

10 haunted railway stations of the country

10. द्वारका सेक्टर 9(Dwarka Sector 9) :- यह दिल्ली का एक मेट्रो स्टेशन है जिसके बारे में माना जाता है कि यहां सफेद कपड़े पहने एक महिला की आत्मा रहती है। जो इस इलाके से गुजरने वाली कारों के पीछे दौड़ती है। कुछ राहगीरों ने अपने कार के दरवाजे पर दस्तक सुनने और किसी अज्ञात द्वारा थप्पड़ मारे जाने की भी शिकायत की है। कहा जाता है कि इस असामान्य गतिविधि के कारण कई दुर्घटनाएं भी सामने आई हैं।

ये है हमारे भारत के 10 रेलवे स्टेशन (railway station )जिनको भूतिया रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है .

ये भी पढ़े:- Education : दुनिया के 10 भूतिया जंगल और इसके रहस्य

3 thoughts on “Education: भारत के 10 भूतिया रेलवे स्टेशन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *