IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है। इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका दो देश इस टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले है। भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी। भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा।
भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत-पाकिस्तान समेत वर्ल्ड कप के 7 मैचों की मेजबानी करेगा, लेकिन अब तक यह मैदान पूरी तरह तैयार नहीं है।
भारत-पाक मैच के लिए तैयार नहीं है नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
भारत और पाकिस्तान की टीमें महज 49 दिनों बाद इसी ग्राउंड पर आमने सामने होगी। लेकिन नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसके बाद आयोजकों की तैयारी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, इस मैदान के आउटफील्ड पर काफी काम होना बाकी है। इससे 3 महीने पहले जनवरी में आईसीसी ने स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन वर्क का टाइमलाइन जारी किया था। आईसीसी के टाइमलाइन के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह में काम शुरू होना था और 6 मई तक पूरी तरह काम खत्म होना था। लेकिन स्टेडियम की ताजा तस्वीरों के देखें तो आगामी 14 दिनों यानि 6 जून तक काम का पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है।
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 7 मुकाबले खेले जाएंगे।
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन अमेरिकी मैदान पर हो रहा है। न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे। इसी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी शामिल है। दोनों टीमों की भिड़ंत 9 जून को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।
ये भी पढ़े:-Bermuda Triangle: क्या है बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य