Sun. Dec 1st, 2024
IPHONE UPDATEIPHONE UPDATE

IPHONE UPDATE : विश्व के जानी मानी मोबाइल कंपनी एप्पल अपने यूजर के लिए कुछ खास करने वाली है। एप्पल अपने नई फ़ोन को  IOS 18 लेटेस्ट आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच करेगी।

एप्पल के इस ऑपरेटिंग सिस्टम में ग्राहकों के लिए कुछ खास करने की तैयारी में हैं। एप्पल ने अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 के साथ यूजर्स को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के साथ कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिल रहे हैं। iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी अपने यूजर को आईफोन चार्जिंग से जुड़ा एक खास फीचर मिल रहा है।

IPHONE UPDATE Apple launches IOS 18 in Hindi

लेटेस्ट ओएस के साथ IPHONE यूजर्स को फोन स्लो चार्जिंग की तुरंत जानकारी मिल जाएगी। किसी स्थिति में अगर यूजर का डिवाइस स्लो चार्ज होता है तो सेटिंग में एक नए ऑप्शन के साथ यूजर को अलर्ट मिलेगा। IPHONE को IOS 18 के साथ लांच करने का मूल कारण ये हैं कि कभी कभी एप्पल यूजर अपना फ़ोन दूसरे चार्जर से चार्ज करते है।

IPHONE UPDATE
IPHONE UPDATE

IPHONE UPDATE Information slow charging will be available immediately

जिसके कारण फ़ोन स्लो चार्ज होता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम फोन को स्लो चार्ज होते ही डिडेक्ट कर लेगा और इसकी जानकारी यूजर को दे पायेगा। यहां फोन स्लो चार्ज होने पर “Slow Charger” स्टेटस नजर आएगा। स्लो चार्जिंग के इस टाइम पीरियड को बैटरी यूजेज ग्राफ में एक ऑरेंज कलर बार के साथ दिखाया जाएगा।

चार्जिंग को लेकर अलर्ट मिलने के साथ यूजर चार्जर बदल कर अपना समय बचा सकता है।इस ऑपरेटिंग सिस्टम के आते ही एक सही चार्जर के इस्तेमाल के साथ यूजर अपने आईफोन की बैटरी का खास ख्याल रखा सकेगा। बैटरी की लाइफ भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़े:-Ducati Panigale V2 : जानें सुपरस्पोर्ट बाइक जिसके युवा हैं दिवाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *