Sun. Oct 6th, 2024
IPL2024

IPL 2024: किंग कोहली ने 43 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेल 4000 रन के क्लब में प्रवेश कर लिया है। आईपीएल के 41th मैच में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। वहीं दूसरे पारी में सनराइजर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर सिर्फ 171 रन बना सकी। इस मुकाबले में RCB ने SRH का पतन कर दिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाए। इसी मैच में भारतीय क्रिकेट के शान विराट कोहली ने बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए हैं।

किंग कोहली ने 43 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेलते हुए इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया है। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला। रजत पाटीदार ने भी आतिशी पारी खेलते हुए महज 20 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली। इस सीजन का यह उनका तीसरा अर्धशतक है ।

कोहली का नाम शिखर और गेले के साथ जुड़ा(Kohli’s name linked with Shikhar and Gayle)

आरसीबी के लिए बतौर ओपनर किंग कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 4000 रन पूरे कर लिए। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल में 4041 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह शिखर धवन, डेविड वॉर्नर क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजो के सूची में शामिल हो गए।

इस मामले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक 6362 रन बनाए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज वॉर्नर के नाम 5909 रन दर्ज हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम दर्ज है, जिन्होंने 4480 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में किंग कोहली चौथे नंबर पर हैं।

2011 से विराट कोहली लगातार 10वीं बार 400+ रन बनाने में कामयाब हुए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए। साल 2016 में उन्होंने आईपीएल का एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉड है , यह आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

विराट कोहली का आईपीएल रिकॉड (2011-2024):Virat Kohli’s IPL record (2011-2024)

2011 में 557 रन
2013 में 634 रन
2015 में 505 रन
2016 में 973 रन

2018 में 530 रन
2019 में 464 रन
2020 में 466 रन
2021 में 405 रन
2023 में 639 रन
2024 में 430 रन(अभी तक के रन)

ये भी पढ़े:-LSG vs CSK: Dream11 Fantasy Team

4 thoughts on “IPL 2024: कोहली ने आईपीएल में 4000 रन पूरे किए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *