KKR VS RCB: आईपीएल 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 21अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेगी। RCB इस सीजन में अब तक काफी खराब फॉर्म से गुजर रही है। अभी तक बेंगलुरु ने खेले गए 7 मैच में से सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है।
उनकी प्लेऑफ की राह यहां से काफी मुश्किल नज़र आ रही है। RAB के लिए अब हर मैच करो या मरो का मुकाबला है। वहीं दूसरी टीम कोलकाता शानदार फॉर्म में है। KKR ने अभी तक खेले गए 6 मैचों में 4 जीत और सिर्फ 2 मैच में हार का सामना किया हैं। KKR अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं RCB आखिरी पायदान पर कायम है।
हेड टू हेड(HEAD TO HEAD)
जब भी IPL में KKR और RCB की टीमें आमने-सामने हुई हैं फैंस को हमेशा ही एक रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। इन टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो KKR और RCB ने आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ 33 मैच खेले हैं, जिनमें से 19 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और बाकी 14 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते हैं।
आईपीएल के इतिहास में अब तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कुल 89 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 36 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 53 मुकाबले दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 165 रन है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders Team)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers BangaloreTeam)
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
ये भी पढ़े :-KKR VS RCB: जाने इस मैच का पिच रिपोर्ट