Wed. Oct 16th, 2024
Leica Leitz Phone 3

Leica Leitz Phone 3: कैमरा कंपनी Leica ने ग्लोबल मार्केट में अपना Leica Leitz Phone 2 के तर्ज पर Leica Leitz Phone 3 फ़ोन उतारा है।Leica के इस लेटेस्ट हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 47.2MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उतरा है।

कंपनी ने Leica Leitz Phone 3 को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फिलहाल Leica के तरफ से इसकी कीमत की कोई जानकारी नहीं दी गई है. जापान में इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर 19 अप्रैल से होगी।

Leica Leitz Phone 3

Leica Leitz Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच WUXGA+ (2,730 x 1,260 पिक्सल) Pro IGZO OLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूग है, साथ ही ये एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के लिए इस फ़ोन में 6x डिजिटल जूम के साथ 47.2-megapixel 1-inch CMOS सेंसर और एक 1.9-megapixel डेप्थ सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के दीवाने के लिए ये फ़ोन धूम मचाने वाला है क्युकी इसके फ्रंट में 8X डिजिटल जूम के साथ 12.6MP सेंसर दिया गया है।

Leica ने स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक कदम आगे ले जाने के लिए Leitz Phone 3 में “Leitz Looks” सॉफ्टवेयर सूट शामिल किया है, जो आपको तीन पॉपुलर Leica M-लेंस के सिग्नेचर एस्थेटिक्स को प्राप्त करने की सुविधा देता है। इनमें Noctilux-M, Summilux-M 28mm और Summilux-M 35mm शामिल हैं।

कंपनी के अनुसार, ये यूनिक फीचर साधारण फिल्टर से परे है। “वैरिएबल अपर्चर” फंक्शन आपको विभिन्न अपर्चर वैल्यू का अनुकरण करने देता है, जिससे आपको बोकेह, विग्नेटिंग और स्पॉटलाइट इफेक्ट पर बेहतर कंट्रोल्स मिलते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप रियलेस्टिक लाइटिंग, सटीक ऑब्जेक्ट सेपरेशन और अचूक लाइका कलर पैलेट के साथ बेहतरीन तस्वीरों को कैप्चर करने का मौका मिलता है।

Leica Leitz Phone 3 फ़ोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है। इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो इस मोबाइल को और भी दमदार बनता है। इसका माप 77 × 161 × 9.3 mm और वजन 209 ग्राम है।

ये भी पढ़े :Infinix Note 40 Pro 5G :22K में लॉन्च हुआ ,108MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाला दमदार फ़ोन :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *