Mon. Oct 14th, 2024
Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र आज जारी कर दिया है। तेजस्वी यादव ने इस घोषणा पत्र में देश की जनता से 24 वादे किये हैं। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं लंबे समय से नौकरी, महंगाई, गरीबी और बेरोज़गारी के बारे में बोल रहा हूं। लेकिन, प्रधानमंत्री जनमुद्दों और काम की बात पर बकोई बात नहीं करते है।

उन्होंने पीएम मोदी पर बिहार के मुद्दे को लेकर जम कर हमला किया है , उन्होंने कहा की उन्हें तो बस अपने मन की बात सुनानी है। बिहार को उन्होंने10 वर्षों में क्या दिया? जितने भी वादे किये वो पूरे क्यों नहीं हुए ? इन पर मोदी जी कुछ नहीं बोलते, वो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते है। बिहार की जनता अब बहुत समझदार हो गई है।

Lok Sabha Elections

बिजली में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आगामी रक्षा बंधन से देश के गरीबी रेखा से निचे सभी महिला को एक लाख सहायता राशि देगें। पूरे देश में गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये कर दिया जाएगा। अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने कहा की सरकार में आते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जायेगा। आप सरकार के नक़्शेक़दम पर चलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भी 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने का भी वादा किया है । तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार को एक लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज दिया जाएगा,और हमारी सरकार बनी तो पुरानी पेशन योजना लागू करेगें।

Lok Sabha Elections

एक करोड़ लोगों को दी जाएगी सरकारी नौकरी

तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र में बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पूरे देश में अभी 30 लाख पद खाली पड़े हैं, उसको तो भरा ही जायेगा इसके अलावे 70 लाख पदों का और सृजन किया जायेगा। देश की जनता को सम्बोधित करते हुए आगे कहां कि आपलोग जानते हैं इस देश का सबसे बड़ा मुद्दा नौकरी, बेरोजगारी है।

भाजपा के लोगों ने दो करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा किया था,जो आज तक पूरा नहीं हुआ। हमारी सरकार जो कहेगी वही करेगी। इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही 15 अगस्त से नौकरी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़े :CRIME: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कारतूस कांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *