Mon. Oct 14th, 2024
poco

POKO : पोको अपने फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेन वाला है ,जिसका इंतज़ार लोग कई सालो से कर रहे है। हाल ही में POCO कंपनी ने इस टैबलेट से जुड़ी कुछ लीक डिटेल्स शेयर की हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको का ये टेबलेट रेडमी पेड प्रो का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस पोस्ट के अनुसार। 2405CPCFBG वाला पोको टैबलेट ग्लोबल बाजार में पोको पैड के रूप में लॉन्च होगा।

इसकी जानकारी टिप्स्टर कैस्पर स्कर्जिपेक ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।पोस्ट में ये भी बताया गया है कि पोको पैड एक रीब्रांडेड रेडमी पैड प्रो हो सकता है. इसमें 12.1 इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले आने की उम्मीद है, जो कि 2.5K रेजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देता है।

इस टैबलेट में आपको 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000 mAh की बैटरी भी देखने को मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है और बैक पैनल पर भी 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 ओएस, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और क्वाड स्पीकर के साथ आने की संभावना है। जानकारी के अनुसार 2405CPCFBG वाले पोको टैब को यूरोप के EEC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से मंजूरी मिल चुकी है।

poco

अब बात करे परफॉर्मेंस की तो इस टेबलेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी ने क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दे सकती है, साथ ही कंपनी इस डिवाइस में 8GB RAM और 256GB ROM तक की स्टोरेज क्षमता दे सकती है ,जो इस टेबलेट को और भी बेहतर बनाएगा।
अभी तक तो इस टैबलेट को इंटरनेट पर काफी अच्छा प्यार मिला है ,अब देखना ये रहेगा की इस डिवाइस को मार्केट में लॉन्च होते ही कितना प्यार मिलता है।

Poco ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में Poco C61 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। POCO ग्राहक के अनुसार यह फोन Redmi A3 का रीब्रांडेड वर्जन है जो काफी कम कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है। Poco C61 फ़ोन के 6GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। भारत में इसे ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्प Flipkart से खरीदा जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो इस फ़ोन को लंबा समय तक परफॉर्मेंस दे सकती है। यह फ़ोन 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े :-TECH : IPHONE का डेटा खतरे में ,पेगासस जैसे अटैक का है खतरा :

2 thoughts on “POCO : धांसू फीचर के साथ POCO लॉन्च करेगा पहला टैबलेट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *