Realme P1 Pro 5G: रियलमी कंपनी इंडिया में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लेकर आ रही है जिसे realme P series का नाम दिया गया है। इस सीरीज में दो मोबाइल फोन realme P1 5G और realme P1 Pro 5G लॉन्च होंगे। वहीं अब इन्हीं में से एक रियलमी पी1 प्रो गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है।
कंपनी की ओर से यह खुलासा किया जा चुका है कि रियलमी पी1 प्रो 5जी फोन का दाम 20,000 कम होगा। मतलब मार्केट में Realme P1 Pro 5G को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।यह कीमत फोन के बेस मॉडल की होगी या सभी वेरिएंट 20 हजार की रेंज में ही आएंगे, यह जानकारी 15 अप्रैल को लॉन्च के बाद ही साफ हो पाएगी।
स्मार्टफोन में 45W की SuperVOOC चार्जिंग और रेडवॉटर टच डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसमें भी हमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल ही देखने को मिलेगा. ये हैंडसेट Realme 12 Pro 5G का टोनडाउन वर्जन होगा। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
realme P1 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसिंग के लिए इस रियलमी मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का धांसू चिपसेट दिया गया है।
इस फोन को हिट होने से रोकने के लिए 3D VC Cooling System दिया गया है।
यह मोबाइल में भी पंच-होल स्टाइल वाली Curved AMOLED Display होगा , जो 120Hz रिफ्रेश रेट व 2160Hz PWM Dimming को सपोर्ट करेगी।
फोन की बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन को 45W SUPERVOOC Charge तकनीक से लैस किया जाएगा।
realme P1 Pro 5G IP65 Rating के साथ मार्केट में एंट्री लेगा, जो वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ भी रहेगा।
ये भी पढ़े :CRIME MYSTERY EP8: अमर सिंह चमकीला हत्याकाण्ड
चीनी मार्केट में हुआ लॉन्च
चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच की यह लिस्टिंग 11 अप्रैल 2024 की है।
रियलमी पी1 प्रो 5जी को गीकबेंच पर realme RMX3844 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।
यह रियलमी मोबाइल Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट पर लॉन्च होगा।
गीकबेंच पर फोन को 8GB RAM के साथ सर्टिफाइड किया गया है।
लिस्टिंग के मुताबिक फोन 4 1.80Ghz + 4 2.21Ghz क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा।
realme P1 Pro 5G फोन को गीकबेंच पर Android 14 ओएस से लैस दिखाया गया है।
बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इसे सिंगल-कोर में 929 तथा मल्टी-कोर में 2680 स्कोर प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़े :TECH : IPHONE का डेटा खतरे में ,पेगासस जैसे अटैक का है खतरा :
[…] […]
[…] […]