RR VS MI : 22 अप्रैल को 2024 IPL के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है।
इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में राजस्थान के रजवाड़ों ने हार्दिक पांड्या की सेना को 6 विकेट से पटखनी दी थी। उन्होंने अपने सात में से छह मैच जीते हैं और अंक तालिका में पहले नंबर पर है। जबकि मुंबई सात में से तीन मैच जीतकर छठे नंबर पर है।
हार्दिक पंड्या के अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीमने ने अपने अभियान की शुरुआत लगातार तीन हार के साथ की थी, जिसके कारण MI के नए कप्तान को उनके द्वारा लिए गए फैसलों के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी।
मगर पांच बार के चैंपियन ने पलटवार करते हुए अपने पिछले चार मैचों में से तीन में जीत के साथ आईपीएल में अच्छी वापसी की है। बता दें कि मुंबई ने चंडीगढ़ में पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला नौ रन से जीता।
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पिछले मैच में कोलकाता (KKR) को कड़ी टक्कर देते हुए जोश बटलर के नाबाद शतक(107) के बदौलत लास्ट ओवर में 9 रन बना कर 2 विकेट से जीत दर्ज किया था।
Last league match at Wankhede of IPL 2013. MI vs RR, MI had won, qualified already for the playoffs, finished the league on 2nd spot. Things were not so rosy , Ricky Ponting the captain relinquished the captaincy mid season. The team had seniors like Sachin , Bhajji , Mitchell… pic.twitter.com/jOavyHkwzn
— Dr Shreeraj Talwadekar (@ShreerajT) May 17, 2024
राजस्थान और मुंबई की हेड टू हेड रिकॉर्ड (RR vs MI Head to Head Records)
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के की बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें के बीच अबतक 29 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से राजस्थान ने 13 और मुंबई 15 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच रद्द हो गया था. यानी दोनों टीमें के बीच जीत का अंतर ज्यादा नहीं और इनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.
राजस्थान रॉयल्स के संभावित टीम (Probable team of Rajasthan Royals)
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस के संभावित टीम (Probable team of Mumbai Indians)
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर),टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह
ये भी पढ़े:-RR VS MI : जाने आज के मैच का पिच रिपोर्ट
[…] ये भी पढ़े:-RR VS MI: HEAD TO HEAD REPORT […]