History of 25th May :- 24 मई का दिन बांग्लादेश के लिए किसी तबाही से कम नहीं हैं। इसी दिन बांग्लादेश में विनाशकारी चक्रवाती तूफान आया था। जिसमें दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
इसी दिन भारत देश में मुस्लिम शिक्षा का सबसे बड़ा और मुख्य केन्द्र माने जाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना 24 मई 1920 को हुई थी। 1877 में महान समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान ने मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की जरूरत को महसूस करते हुए एक स्कूल की स्थापना की थी जो बाद में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कालेज बना।
⚽️The #UNGA proclaimed May 25th as #WorldFootballDay by adopting a resolution during the 80th plenary meeting of the General Assembly in New York.
⚽️The year 2024 marks the 100th anniversary of the first international football tournament in history, with the representation of… pic.twitter.com/qxawF0eVtr
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 13, 2024
1920 में यही कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध हुआ । यह आजादी के बाद देश के चार केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से एक था।
आइए जानते है कि 24 मई को पुरे विश्व में कौन कौन सी घटनाएं हुई थी Let us know which events took place all over the world on 24th May
24 मई 1543: पोलैंड के खगोलविद निकोलस कापरनिकस का निधन, जिन्होंने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया था कि पृथ्वी समेत सभी ग्रह सूरज के चक्कर लगाते है और पृथ्वी अपनी धुरी पर भी घूमती है, जिससे विभिन्न मौसम आते जाते हैं।
24 मई 1689: इस दिन ब्रिटिश संसद ने प्रोटेस्टेंट ईसाइयों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी थी ।
24 मई 1875: इस दिन सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की, जो वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
24 मई 1883: इसी दिन ब्रुकलिन और मैनहट्टन को जोड़ने वाले ब्रुकलिन ब्रिज को यातायात के लिए खोला गया था ।
24 मई 1883: बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान से दस हजार लोगों की मौत।
24 मई 1915: थॉमस अल्वा एडिसन ने टेलीस्क्राइब का आविष्कार किया।
24 मई 1931: पहली वातानुकूलित यात्री ट्रेन अमेरिका के वाल्टमोर ओहियो मार्ग पर चलाई गई।
24 मई 1959: साम्राज्य दिवस का नाम बदलकर राष्ट्रमंडल दिवस किया गया।
24 मई 1986: मार्गरेट थैचर इजरायल का दौरा करने वाली ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री बनीं।
24 मई 1994: मीना (सऊदी अरब) में हज से जुड़े एक समारोह के समय भगदड़ मचने से 250 लोगों से भी अधिक हाजियों की मृत्यु।
24 मई 1994: न्यूयार्क सिटी में 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम हमला करने वाले चार आरोपियों में से प्रत्येक को 240 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई।
24 मई 2000: इस्राइल ने दक्षिणी लेबनान पर अपना 18 साल पुराना कब्जा समाप्त किया और वहां से उसकी सेना की वापसी हुई।
24 मई 2001: नेपाल के 15 वर्षीय शेरपा तेंबा शेरी माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने।
24 मई 2004: उत्तर कोरिया ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया।
ये भी पढ़े:-Education : 10 रियल रहस्यमई गांव और उनके पीछे की रहस्यमई कहानी
[…] ये भी पढ़े:-History of 25th May : इस दिन गई थी 10 हजार लोगो की जान […]