Honor Magic V Flip: चीनी कंपनी ऑनर अपना एक और नया फ़ोन लॉन्च करने जा रही है। ये फ़ोन का नाम हॉनर मैजिक V फ्लिप रखा है। नाम से ही पता चल रहा है की ये फ़ोन बीच से फ्लिप करेगा।
कंपनी इस फ़ोन (Honor Magic V Flip price in india) को 13 जून को चीन के मार्किट में लांच होने वाली हैं। वहीं, लॉन्च से पहले डिवाइस गीकबेंच साइट पर सामने आया है। जिसमें चिपसेट और स्टोरेज सहित अन्य डिटेल का पता चला है।
होनर मैजिक V फ्लिप 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2520 पिक्सल है। स्क्रीन टाइप एमोल्ड है. प्रोसेसर & स्टोरेज स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (3.2GHz, सिंगल कोर, कॉर्टेक्ट X3 2.8GHz, क्वॉड कोर, कॉर्टेक्ट A715 2GHz, Tri कोर, कॉर्टेक्ट A510) के साथ एड्रीनो 740 GPU, 12 GB रैम दिया गया है।
इस फ़ोन में डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 256 / 512 GB, 1 TB दिया गया है बढाया जा सकता है। कैमरा इमेज के लिए होनर मैजिक V फ्लिप में मेन कैमरा के साथ 4K 30fps, 1080p 30fps दिया है , HDR, पैनोरमा, EIS, 4K रिकार्डिंग, OIS. वहीं 32 MP सेल्फी कैमरा का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी होनर मैजिक V फ्लिप में नॉन-रिमूवल 4500 mAh Li-Ion बैटरी दिया है . कीमत होनर मैजिक V फ्लिप 82,999 रुपए है। होनर मैजिक V फ्लिप 13 जून को चीन के सभी लीडिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
Honor Magic V Flip teaser#HonorMagicVFlip #Honor pic.twitter.com/77iPQzzV42
— Insight Hub (@InsightHubIn) June 6, 2024
हॉनर मैजिक V फ्लिप के स्पेसिफिकेशन्स Specifications of Honor Magic V Flip
डिज़ाइन और डिस्प्ले: Design and Display:
फॉर्म फैक्टर: फोल्डेबल (फ्लिप)
प्राइमरी डिस्प्ले: 6.9 इंच OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन
कवर डिस्प्ले: 1.04 इंच OLED, 800 x 600 पिक्सल रेजोल्यूशन
World Population Day 2024 Theme : भारत में जनसंख्या नियंत्रण हेतु किये गये उपाय
प्रोसेसर और मेमोरी: Honor Magic V Flip Processor and Memory
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
रैम: 8GB/12GB 12GB रैम+256GB स्टोरेज, 12GB रैम+512GB स्टोरेज और 12GB रैम+1TB
इंटरनल स्टोरेज: 256GB/512GB
कैमरा: Honor Magic V Flip Camera:
रियर कैमरा:
मेन सेंसर: 50MP, f/1.8
अल्ट्रा-वाइड: 12MP, f/2.2
डेप्थ सेंसर: 2MP, f/2.4
फ्रंट कैमरा: 32MP, f/2.4
बैटरी और चार्जिंग: Honor Magic V Flip Battery and Charging:
बैटरी कैपेसिटी: 4300mAh
चार्जिंग: 66W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
सॉफ्टवेयर:
ऑपरेटिंग सिस्टम: Magic UI 7.0 पर आधारित Android 14
कनेक्टिविटी: Connectivity:
5G सपोर्ट
Wi-Fi 6
ब्लूटूथ 5.2
USB Type-C
NFC
अतिरिक्त फीचर्स: Additional Features:
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
फेस अनलॉक
IP रेटिंग (वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट)
स्टीरियो स्पीकर्स
आप कह सकते हैं कि Honor Magic V Flip फ़ोन विश्वस्तरीय कंपनी सैमसंग के फ्लिप फ़ोन को रिप्लेस कर सकते हैं। अब देखना यह होगा की यह फ़ोन कंपनी इंडिया के मार्किट में कब तक लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े:-Happy Father Day 2024 : थीम और इतिहास