Fri. Nov 22nd, 2024
OPPO Reno12 5G SeriesOPPO Reno12 5G Series

OPPO Reno12 5G Series Launch : ओप्पो रेनो12 5जी सीरीज इंडिया में लॉन्च होने वाली हैं। कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि नई रेनो सीरीज 12 जुलाई को भारतीय बाजार में धूम मचने आ जाएगी। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इस नई रेनो 12 सीरीज को प्रोमोट करते हुए देखा गया है।

कंपनी इसके साथ #EverydayAI हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है। यह फोन में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक भी दिया गया है। लॉन्च डिटेल्स की ही बात करें तो 12 जुलाई की दोपहर 12:00 ओपो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो की कीमत तथा सेल डिटेल्स पर से पर्दा उठा दिया जाएगा। आप कंपनी की वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन अनाउंसमेंट लाइव देख सकेंगे।

OPPO Reno 12 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स Specifications of OPPO Reno12 5G Series

OPPO Reno 12

प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300-Energy

डिस्प्ले: 6.7 इंच 3D AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1200 निट्स ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट

कैमरा:

रियर कैमरा: 50 MP (मुख्य कैमरा, OIS), 8 MP (वाइड-एंगल), 2 MP (मैक्रो)

फ्रंट कैमरा: 32 MP

रैम और स्टोरेज: 12GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज, UFS 3.1 सपोर्ट, 1TB तक एक्सपेंडेबल

बैटरी: 5000 mAh, 80W SUPERVOOC चार्जिंग

अन्य फीचर्स: IP65 रेटिंग, ColorOS 14.1 (Android 14), AI फीचर्स, NFC, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6

OPPO Reno 12 Pro

प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300-Energy

डिस्प्ले: 6.7 इंच 3D AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1200 निट्स ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट

कैमरा:

रियर कैमरा: 50 MP (मुख्य कैमरा, OIS), 50 MP (टेलीफोटो), 8 MP (वाइड-एंगल)

फ्रंट कैमरा: 32 MP

रैम और स्टोरेज: 12GB RAM, 512GB इंटरनल स्टोरेज, UFS 3.1 सपोर्ट, 1TB तक एक्सपेंडेबल

बैटरी: 5000 mAh, 80W SUPERVOOC चार्जिंग

अन्य फीचर्स: IP65 रेटिंग, ColorOS 14.1 (Android 14), AI फीचर्स, NFC, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6

दोनों मॉडल्स में 48-महीनों की Fluency Protection, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो साउंड, और अन्य एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं

OPPO Reno12 5G Series
OPPO Reno12 5G Series

OPPO Reno 12 Pro की स्पेसिफिकेशन्स Specifications of OPPO Reno 12 Pro

डिस्प्ले : ओपो रेनो 12 प्रो में कंपनी ने 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ Curved OLED डिस्प्ले दिया है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स पीक ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलती है।

परफॉर्मेंस : अगर बात परफॉर्मेंस की करे तो Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 आधारित ColorOS 14.1 पर काम करता है। वहीं कंपनी ने प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया है। इस फ़ोन में आपको 12GB LPDDR4X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

कैमरा : सेल्फी और फोटो के दीवानो के लिए कम्पनी ने Oppo Reno 12 Pro के बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-600 OIS सेंसर, 8MP Sony IMX355 सेंसर और 2x 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 50MP Samsung JN5 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी: Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 5,000 mh की बैटरी दिया है। ओप्पो ने इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक गई है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल सिम 5जी, 4जी, IP65 रेटिंग, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर और स्टीरियो स्पीकर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO Reno 12 की स्पेसिफिकेशन्स Specifications of OPPO Reno 12

डिस्प्ले : चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने आने वाले फ़ोन Oppo Reno 12 में 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की FHD+ OLED स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200निट्स पीक ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : अब बात प्रोसेसिंग कि करे तो यह मोबाइल ‘प्रो’ मॉडल जैसा ही है। इसमें भी 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। बस फर्क ये है कि यह स्मार्टफोन 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कैमरा : कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT-600 OIS मेन सेंसर, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।

बैटरी: इस फ़ोन में भी कंपनी ने पावर बैकअप के लिए Oppo Reno 12 स्मार्टफोन में भी 5,000 बैटरी दी गई है जिसके साथ 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल सिम 5जी, 4जी, IP65 रेटिंग, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर और स्टीरियो स्पीकर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO Reno 12 5G Series
OPPO Reno 12 5G Series

OPPO Reno 12 सीरीज की कीमत (लीक) OPPO Reno 12 series price (leaked)

ओपो रेनो 12 5जी तथा रेनो 12 प्रो 5जी फोन प्रीमियम सेग्मेंट में लाए जाएंगे। अनुमान जताया जा रहा है कि Oppo Reno 12 5G का रेट 30 हजार रुपये से शुरू हो सकता है तथा ऑफर्स इत्यादि के बाद इसकी कीमत 28,999 रुपये तक पड़ सकती है।

वहीं सीरीज का बड़ा मॉडल Oppo Reno 12 Pro 5G 40 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है जिसका बैंक ऑफर्स के साथ इफेक्टिव प्राइस 38,999 रुपये तक आपको मिल सकता है।

ये भी पढ़े:- World Population Day 2024 Theme : जानें जनसंख्या पर नियंत्रण के उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *