Fri. Nov 22nd, 2024
Moto G85 5G LaunchMoto G85 5G Launch

Moto G85 5G Launch : मोटोरोला कंपनी एक बार फिर से इंडियन मार्किट में बेहतरीन फोन लॉन्च कर अपना दबदबा बनाने के कोशिश में है। कंपनी ने हाल में ही अपने सबसे लेटेस्ट फ़ोन Moto G85 5G को लॉन्च किया हैं। इस फोन में यूजर्स को 12जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज के साथ और भी बहुत सारे खतरनाक फीचर देखने को मिल सकता हैं।

Moto G85 5G price in india

आइये इस आर्टिकल में आज इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानेगे।

Moto G85 5G Launch specification

Moto G85 5G डिस्प्ले

इस फोन में 20 हजार से कम कीमत में आपको कवर्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती हैं। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है। Moto G85 5G स्मार्टफोन में आपको 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बनी 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है। प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Moto G85 5G प्रोसेसर और रैम

अगर हम बात प्रोसेसर और रैम कि करे तो कम्पनी ने इस धांसू फोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया हैं जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। Moto G85 5G फोन 12GB तक रैम के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में RAM बूस्ट टेक्नोलॉजी भी दिया गया है जिसके कारण फ़ोन को 24GB तक RAM का पावर मिल जाता है।

Moto G85 5G Launch
Moto G85 5G Launch

Moto G85 5G कैमरा

अगर बात कैमरे की करे तो सेल्फी और वीडियो के दीवानो के कंपनी ने Moto G85 5G स्मार्टफोन में 50MP मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का धांसू फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है।

Moto G85 5G बैटरी

बात इस फ़ोन कि बैटरी की करे तो सभी भारतीय के मन में फोन लेने से पहले ये डर जरूर रहता हैं की इस फ़ोन की बैटरी कितने टाइम तक चलेगी। कंपनी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए Moto G85 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

Moto G85 5G प्राइस

हाल ही में Flipkart पर Moto G85 5G के नाम और डिटेल्स को लिस्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के 8GB रैम +128GB बेस मॉडल की कीमत 17,999 रुपए और इसके टॉप मॉडल 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है।

Moto G85 5G के दोनों ही मॉडल पर लॉन्च ऑफर के तहत 1,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसका कीमत बस 16,999 और 18,999 रह जाता हैं। ये फोन कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन ओर अर्बन ग्रे जैसे तीन कलर में आएगा।

ये भी पढ़े:-OnePlus Ace 3 Pro Launch : सैमसंग की लुटिया डुबोने आई वनप्लस की ये शानदार फ़ोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *