HMD Ridge : एचएमडी फोंस (HMD Global) एक फ़िनलैंड स्थित कंपनी है जो नोकिया ब्रांड के स्मार्टफ़ोन और फीचर फोन का उत्पादन करती है।
यह कंपनी 2016 में स्थापित हुई थी और इसके पास नोकिया ब्रांड के मोबाइल फ़ोन बनाने और बेचने का लाइसेंस है। एचएमडी फोंस नोकिया के फोन का निर्माण, डिजाइन और मार्केटिंग करती है।
हाल ही में कंपनी ने दो फीचर फोन HMD 105 और HMD 110 भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इसके अलावा कंपनी और भी शानदार फ़ोन भारतीय मार्किट में लाने वाली है। एक अन्य एचएमडी स्मार्टफोन भी लीक में सामने आया है जिसका नाम HMD Ridge बताया गया है। ब्रांड की अनाउंसमेंट से पहले ही इस मोबाइल फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई है।
HMD Ridge
– IPS LCD 6.64″ FHD+, 90Hz Corning GG3
– SD480+ 5G 6nm. | Adreno 619
– 50MP Main / 8MP Selfie
– 4, 6, 8GB RAM | 128, 256GB Storage
– 5,000mAh battery
– Front, Back GG3 | Plastic frame pic.twitter.com/SXRaZX8Wd5— HMD_MEME’S (@smashx_60) June 11, 2024
HMD Ridge price in india
शेयर जानकारी के अनुसार HMD Ridge स्मार्टफोन प्लास्टिक फ्रेम पर बनाया जाएगा तथा फ्रंट पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया हैं। लीक फोटो से पता चला है कि फोन में पंच-होल स्टाइल स्क्रीन मिलेगी जो बेजल लेस होगी। वहीं बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिसमें दो कैमरा कैमरा लेंस और एक फ्लैश हैं। अपकमिंग एचएमडी फोन को गुलाबी (pink) कलर में लॉन्च करेगी, जो लड़कियों को काफी पसंद आ सकती है।
Specifications of HMD Ridge
6.64″ फुलएचडी+ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+
8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
50 मेगापिक्सल रियर कैमरा
8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
5,000एमएएच बैटरी
Display : ऐसा माना जा रहा हैं कि HMD Ridge स्मार्टफोन 6.64 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
Memory : यह अपकमिंग एचएमडी 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। जो 4GB, 6GB तथा 8GB RAM के साथ आ सकता है। जिनमें 128GB तथा 256GB Storage के ऑप्शन देखने को मिल सकता हैं।
Camera : फोटोग्राफी के दीवाने के लिए HMD Ridge 5G फोन डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च होगा । इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Processor : HMD Ridge एंडरॉयड 14 ओएस पर लॉन्च होगा। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 480 Plus आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद है।
Battery : HMD Ridge 5G फोन को पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी दे सकता है। फिलहाल लीक में फोन में दी जाने वाली फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इसमें 33 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट मिलम सकता हैं।
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के फोन की पहचान को पुनर्जीवित किया है और इसके उत्पादों को विश्व स्तर पर लोकप्रियता प्राप्त है। यह कंपनी निरंतर नए और अभिनव मोबाइल उपकरणों का विकास करती है और उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़े:-world environment day 2024 : जानें थीम और इसके महत्व