IPL2024: आईपीएल 2024 में कोलकता 3 मैच में जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरा स्थान पर था। सोमवार रात खत्म हुए मैच में चेन्नई ने कोलकत्ता को हारते हुए सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया है। एमए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर को सिर्फ 137 रन पर रोक दिया और फिर 14 गेंद पहले सात विकेट से एकतरफा अंदाज में मैच अपने नाम किया।
रविंद्र जडेजा (चार ओवर में 18 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों ने पहले कमाल किया फिर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद अर्धशतक 67 रन की पारी खेली।पिछले सीजन के विजेता टीम चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार दो शिकस्त के बाद इस मैच में जीत नसीब हुई। अब चार मैच में दो जीत दो हार के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गए। दूसरी तरफ केकेआर को चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर देखा जा सकता है।
केकेआर की बल्लेबाज़ी रही फ्लॉप
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम पुरे मैच में लय में नहीं आये। ओपनर बल्लेबाज़ साल्ट बिना खाता खोले ही तुषार के शिकार बने। पिछले मैच के MOM खिलाड़ी सुनील नरेन (27 ) भी कुछ खासा नहीं कर पाए। पिछले मैच के हीरो 18 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी 24 रन के निजी स्कोर पर जल्दी आउट हो गए। अंगकृष और नरेन को एक ही ओवर में जडेजा ने अपना शिकार बनाया। वेंकटेश अय्यर (3) और रमनदीप सिंह (13 रन) मिडिल ऑर्डर में बुरी तरह फ्लॉप रहे।
श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह भी रन बनाने के लिए झुझते नज़र आये ,इस मैच में केकेआर का कोई भी बल्लेबाज अपने शैली के अनुरूप नहीं खेल पाया।
कोलकता के टोटल स्कोर पर इसका असर देखा जा सकता है ,सभी 3 मैच में बड़ा स्कोर करने वाला टीम इस मैच में 20 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 137 रन ही बना सकी।
चेनई ने दिखाया अपना जलवा
छोटे टोटल का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी रही , ओपनर रचिन रविंद्र ने 15 राण की अहम् पारी खेल कर आउट हुए ,वही कप्तान ऋतुराज ने 58 बॉल में 67 रन के अहम् पारी खेल कर अपनी टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया। इस मैच में CSK के टीम ने अपना आलराउंडर प्रदर्शन दिखाया। चेन्नई की गेंदवाजी भी इस मैच में कमाल कर गई ,रविंद्र जडेजा के अगुआई में पहले बॉलिंग करते हए कोलकता जैसी टीम को मात्र 137 रन पर रोक दिया। चेन्नई के तरफ से जडेजा को 3 ,तुषार देशपांडे को 3 और मुस्ताफ़िज़ुर को 2 और तीक्षणा को 1 विकेट मिली।
ये भी पढ़े :CRIME MYSTERY EP6: निठारी नरभक्षी हत्याकांड
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]