KKR VS RCB: आईपीएल 2024 के इस सीजन में सभी टीम अपनी घरेलू मैदान में जीतते आई है। लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से रौंद दिया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। RCB के ओपनर बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस एक बार फिर सस्ते में हर्षित राणा का शिकार बन गए।
KKR VS RCB: बेंगलुरू का ओपनर विफल
हलाकि पहली विकेट गिरने के बाद कोहली और ग्रीन ने पारी को सँभालते हुए एक अच्छी साझेदारी निभाई। आरसीबी के तरफ से विराट को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। हलाकि लास्ट के ओवर में कोहली और कार्तिक ने कुछ अच्छे शॉट खेल कर RCB को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक और ग्रीन के 33 राण के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 6 विकेट पर 182 रन बना पाया।
KKR के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ रसेल रहा जिसने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 सफलता हासिल किया। कोलकाता के तरफ से राणा और रसेल को 2 जबकि नरेन को 1 सफलता हाथ लगी।
KKR VS RCB: कोलकाता की धमाकेदार जीत
RCB के 182 रन का पीछा करते हुए दूसरी पारी में कोलकता के बल्लेबाज 16.5 ओवर में 3 विकेट पर आसान जीत दर्ज किया। KKR टीम के तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने आये साल्ट और नरेन ने RCB के गेंदबाज़ों की जम कर खबर ली। नरेन आउट होने से पहले 22 गेंदों में 2 चौके और 5 सिक्स की मदद से 47 रन की एक अहम पारी खेली।
KKR के तरफ से साल्ट ने 30, श्रेयस ने 39 और वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 4 सिक्स की मदद से 50 रन की अहम् पारी खेलते हुए कोलकाता को 16.5 ओवर में जीत दिला दी। RCB के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए यश दयाल ,डागर और विजयकुमार को एक एक सफलता हासिल हुआ। आईपीएल 2024 में ये RCB की दूसरी हार है। कोलकाता टीम पॉइंट टेबल में इस जीत के बाद 4 अंको के साथ दूसरी स्थान पर मौजूद है।
इसे भी देखें : https://ratingswala.com/