New Mini Countryman 2024 : भारतीय बाजार में धमाल मचाने यूएसए की कार निर्माता कंपनी मिनी की नई गाड़ी आ रही है। यह गाड़ी 24 जुलाई को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रही हैं।
ये एक इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार को देखते हुए कंपनी ने नए मॉडल के मिनी लुक को कायम रखते हुए भी इसके पिछले मॉडल की तुलना में कुछ बड़ा बनाया है। यह कार में कम्पनी ने ज्यादा स्पेस के साथ-साथ मजबूत और आकर्षक बनाई है।
New Mini Countryman 2024 डिजाइन
अमेरिकी कंपनी ने नई मिनी कंट्रीमैन में पहले से कुछ बदलाव करते हुए इसकी लंबाई 4,433 mm, चौड़ाई 1,843 mm और ऊंचाई 1,656 mm रखी है। इस कार के डिजाइन की बात करें, तो कम्पनी ने इस कार की रूफ को कर्व्ड रखा है, जो देखने में काफी आकर्षक लगती हैं।
कार के व्हील बेस के साइज को बढ़ाकर 2,692 mm कर दिया है। थर्ड जेनरेशन कंट्रीमैन, मिनी की सबसे बड़ी गाड़ी हो सकती है।
BMW South Africa says the new MINI Countryman SE (fully electric) will arrive in Mzansi in 2024. Here are some crucial details:
• 2 electric motors
• 230kW, 494Nm
• AWD
• 0-100km/h: 5.6s
• 433km range
• Up to 20-inch wheels pic.twitter.com/cftmLnYRHv— Thami Masemola (@ThamiMasemola) October 24, 2023
New Mini Countryman 2024 price in india
New Mini Countryman 2024 फीचर्स
इस कार में कम्पनी ने ग्राहकों को देखते हुए पैनोरैमिक सनरूफ और फ्रंट सीट के लिए मैसेज फंक्शन का फीचर दिया गया है। इसके साथ ही इस कार में ADAS का फीचर भी दिया गया है।
नई मिनी कंट्रीमैन के इंटीरियर में रिसाइकल मैटेरियल और टेक्सटाइल्स का प्रयोग किया गया है, जो कि सामान्य लेदर से अलग है। कम्पनी ने कम्फर्ट को देखते हुए इस कार की पीछे की सीटों को भी एडजस्ट करने का फीचर दिया है।
New Mini Countryman 2024 इंटीरियर
नई मिनी कंट्रीमैन में कोई ड्राइवर डिस्प्ले नहीं लगी है, ये फीचर इस गाड़ी को और कम्पनी से काफी अलग बनाती है। अब आप सोच रहे होंगे कि ड्राइवर इसको कंट्रोल कैसे करेगा। इसके लिए कम्पनी ने इस कार में एक ऑप्शनल हेड-अप डिस्प्ले दिया है।
ड्राइवर को सभी जानकारी इसकी टचस्क्रीन पर दिखाई देगा। इस कार में नई OLED डिस्प्ले भी दी गई है, जियमें लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें ड्राइविंग के लिए फुल स्क्रीन स्पीडो भी दिया गया है। लेकिन इसे इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन हो सकता है।
New Mini Countryman 2024 रेंज और कीमत
नई मिनी कंट्रीमैन 433 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है। इस कार में टॉप-एंड डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव वर्जन दिया गया है। इसमें ट्विन मोटर और एक बड़ा 66.45 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। भारतीय मार्केट में मौजूद मिनी कंट्रीमैन की कीमत 50 लाख रुपये से कुछ कम है।
कम्पनी के द्वारा लॉन्च होने वाली ये नई जेनरेशन कार इलेक्ट्रिक फॉर्म में है। इस नई कार की कीमत 60 लाख रुपये के करीब हो सकती है,जो कि BMW की iX1 से अभी भी सस्ती है।
ये भी पढ़े:-P.V. Narasimha Rao : जन्मदिन पर जानें भारत के विकास में इनका योगदान