Porsche Macan EV Launch : भारतीय ऑटोबाजार में लग्जरी कार निर्माता कम्पनी पोर्शे ने अपने वाहनों की संख्या में इजाफा करते हुए मैकन EV(Porsche Macan EV ) के दो नए वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया है। इस सुपर लग्ज़री कार ने सबसे पहले एक सिंगल टर्बो ट्रिम को लॉन्च किया गया था। वहीं अब इसमें नए एंट्री-लेवल और दूसरा 4S वेरिएंट को शामिल कर इसे अपग्रेड किया गया है।
LAUNCH ALERT 📷
The Porsche Macan EV has landed in India!Macan EV & Macan 4S EV! What’s your pick?#porsche #macan #porschemacan #ev #luxurycar #porscheclub #newcar #launch #porschelife #ctlaunch pic.twitter.com/W6Y0tt648V
— CarTrade.com (@Car_Trade) July 17, 2024
Porsche Macan Ev in hindi
Porsche Macan EV New Variant Features
पोर्शे मैकन EV के लॉन्च हुए दो नए वेरिएंट में शामिल फीचर्स से जुड़ी जानकारियां पूरी तरह से सामने नहीं आई हैं। लेकिन अब तक मिली जानकारियों के आधार पर इसमें नए 20-इंच मैकन S अलॉय व्हील का विकल्प भी मिलता है।
पोर्शे मैकन EV में एक नया बाहरी रंग- स्लेट ग्रे नियो जोड़ा गया है। पोर्शे मैकन EV में इसकी पूरी रेंज के लिए नया ऑफ-रोड डिजाइन पैकेज वैकल्पिक रूप से पेश किया गया हैं।
Porsche Macan Powertrain
नई पोर्शे मैकन के एंट्री-लेवल वेरिएंट की तुलना में मिड-स्पेक मैकन 4S EV में 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, जो 516hp की पावर और 820Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकेंड लेता हैं वहीं इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है।
वहीं एंट्री-लेवल वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव के साथ सिंगल, रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो 360hp और 563Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। यह 220 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ 5.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
इस कार की टॉप-स्पीड 220 kmph है. अगर इस कार की 4S से तुलना की जाए, तो इसका RWD वेरिएंट करीब 110 किलोग्राम हल्का है. इस वजह से ये कार और भी बेहतर रेंज दे पाती है. ये गाड़ी सिंगल चार्जिंग में 641 किलोमीटर की रेंज देती है.
Porsche Macan Ev price
पोर्शे मैकन कार की कीमतें अब स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.22 करोड़ रूपए है। जबकि 4एस की कीमत 1.39 करोड़ रुपये तक जाती है। टॉप-स्पेक मैकैन टर्बो इलेक्ट्रिक की कीमत 1.69 करोड़ रुपये हो गई है। पोर्शे की ये इलेक्ट्रिक कार ICE वेरिएंट्स की तुलना में 26 लाख रुपये के करीब महंगी है। भारत में उपलब्ध पोर्शे मैकन कार की ये सभी एक्स-शोरूम कीमते हैं।
ये भी पढ़े:-Mercedes Benz EQA EV Car Price : इस कार की कम कीमत बनी सबकी पहली पसंद