Realme GT 6 Launch Date : चीनी कंपनी अपना नया फ़ोन Realme GT 6 20 जून(Realme GT 6 Launch Date) को इंडिया में लॉन्च करने वाला हैं। रियलमी काफी लम्बे वक्त के बाद भारत में फ्लैगशिप फोन लेकर आ रही है जो Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करेगा।
रियलमी GT 6 की कीमत की जानकारी टिपस्टर द्वारा एक्स (ट्वीट) पर शेयर की गई है। जानकारी के अनुसार अपकमिंग Realme GT 6 का प्राइस 39,999 रुपये हो सकता है। जिसमें 12GB RAM के साथ 256 जीबी ROM के साथ दी जा सकती है। ये सिर्फ अनुमानित प्राइस है, वास्तविक कीमत के लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।
रियलमी जीटी 6 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यह आक्टाकोर प्रोसेसर 3.0 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। जिसमें Cortex-X4 अल्ट्रा लार्ज कोर शामिल है।
यह मोबाइल LPDDR5X RAM और UFS4.0 Storage तकनीक को भी सपोर्ट करेगा। वहीं फोन में 10014mm Dual VC Cooling सिस्टम भी दी गई हैं।
Realme GT 6 price leaked??
Starting from ₹39,999 👀Specifications :-
6.78-inch OLED curved display with Gorilla Glass Victus 2 + 1.5K resolution 120Hz RR
– 6000 nits max brightness 2160Hz PWM dimming
– Snapdragon 8s Gen 3
– 5,500mAh battery +100W charging
-50MP (Sony LYT-808… https://t.co/jhc3szwkIM pic.twitter.com/IhSce5AzyJ— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) June 14, 2024
Realme GT 6 Specifications in hindi
(Leaked) Realme GT 6 Specifications
Display:
6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
HDR10+ सपोर्ट
Processor:
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
RAM and Storage:
8GB/12GB/16GB रैम विकल्प
128GB/256GB/512GB स्टोरेज विकल्प
Camera:
रियर कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी सेंसर + 16MP अल्ट्रा-वाइड + 8MP टेलीफोटो
फ्रंट कैमरा: 32MP
Battery:
5000mAh बैटरी
65W फास्ट चार्जिंग
Software:
Android 13 आधारित Realme UI
Other Features:
5G कनेक्टिविटी
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
स्टीरियो स्पीकर्स
NFC सपोर्ट
IP68 रेटिंग (धूल और पानी प्रतिरोधी)
भारत के साथ-साथ यह फ़ोन ग्लोबल मार्किट में भी लॉन्च होगा। भारत में यह फ़ोन 20 जून की दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च होगा। भारत में यह नया रियलमी जीटी मोबाइल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन का लॉन्च ईवेंट ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़े:-International Yoga Day 2024 : योगा के फायदे और महत्व