Galaxy A55 and Galaxy A35 Launch : दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग ने Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G (Galaxy A55 and Galaxy A35 Launch) को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया हैं। फोन गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स प्लस प्रोटेक्शन, फ्लैगशिप कमरा और AI फीचर्स के साथ आएंगे।
इसमें टेंपर रेजिस्टेंट सिक्योरिटी मिलेगी। सैमसंग के गैलेक्सी A55 5G और Galaxy A35 5G पहली बार मेटल फ्रेम और प्रीमियम ग्लास बैक का इस्तेमाल किया हैं। फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है जो इसको डस्ट प्रूफ बनता है। सैमसंग ने A सीरीज के इस फ़ोन में इनोवेटिव AI इन्हैंस कैमरा फीचर दिया हैं।
अपने ग्राहकों के लिए कंपनी ने Galaxy A55 5G स्मार्टफोन में एडवांस्ड AI इमेज सिंग्नल प्रोसेसिंग दिया है। फोन में AI पोर्टेट मोड और सुपर एचडीआर का भी फीचर दिया हैं। एक बढ़िया वीडियो के लिए इन दोनों फोन में 4K एडॉप्टिव वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी दिया गया है।
Tried Galaxy A55 and A35 in a store today and it’s impressive how Samsung has improved smoothness with One UI with 6.1 compared to whatever unusable shit I saw on A54 last year.
Ofcourse A55 is still bad for its asking price in India of ₹40k ($480) and A35 was already… https://t.co/9e1HRB6v2Z pic.twitter.com/56JlGVuO4o
— Uncle Yoyo 🍉 (@MicrosoftvApple) May 22, 2024
Galaxy A55 and Galaxy A35 Launch
Camera
सैमसंग गैलेक्सी A55 5G OIS के साथ 50MP मेन और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वही Galaxy A35 5G OIS के साथ 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड दिया गया हैं। दोनों में 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। अब बात फ्रंट कैमरा का करे तो कंपनी ने गैलेक्सी A55 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा है, और Galaxy A35 5G में 13MP का फ्रंट कैमरा है।
Specifications
कंपनी ने दोनों फोन में 6.6 इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया हैं। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनों फ़ोन में सैमसंग ने साउंड के दीवानों के लिए डॉल्बी-इंजीनियर्ड स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। ये आपको प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरिएंस का अनुभव देगा।
Processor
Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन 4nm प्रोसेस बेस्ड Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया हैं। वही कंपनी ने Galaxy A35 5G स्मार्टफोन 5nm बेस्ड Exynos 1380 प्रोसेसर दिया है। गैलेक्सी A55 5G 12GB रैम के साथ आती है। फोन 25W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन में One UI 6.1 के साथ एंड्रॉइड 14 सपोर्ट दिया गया है।
Price
Samsung Galaxy A55 5G
8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज – 36,999 रुपये
8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज – 39,999 रुपये
12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज – 42,999 रुपये
Samsung Galaxy A35 5G
8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज – 27,999 रुपये
8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज – 30,999 रुपये
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इन दोनों फ़ोन Galaxy A55 5G और Galaxy A35 की खरीद पर 2 माह का फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया हैं। प्रीमियम फ़ोन लवर्स इन दोनों फ़ोन को किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते है। यदि आप इस फ़ोन को खरीदने में HDFC का कार्ड यूज़ करते है तो आपको 3000 का अलग से डिस्काउंट मिलेगा।
ये भी पढ़े:-World Rain Forest Day 2024 Theme : जानें थीम और महत्व