Sub Compact EV Inster Launch : साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भी Electric Cars पर फोकस किया जा रहा है। कुछ समय पहले June 2024 में कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी नई कार Inster को पेश किया था।
भारत में लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर इसकी कीमत की जानकारी सामने आ गई है। कंपनी की ओर से इसे किस कीमत पर लॉन्च किया जा सकता हैं और इस कार में क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा।
Hyundai unveils the INSTER sub-compact EV for Europe, starting at an MSRP below 25,000 euros https://t.co/sYPf2LDxEX by @scooterdoll
— Electrek.co (@ElectrekCo) June 27, 2024
Sub Compact EV Inster price in india
Features of Sub Compact Electric Car Inserter
27 जून 2024 को ही हुंडई ने ग्लोबल स्तर पर इस कार को लॉन्च किया था। तभी से इसके फीचर और कीमत की जानकारी सामने आ रही थी। साउथ कोरियाई कंपनी से इस छोटी से EV कार Sub-Compact EV में एलईडी लाइट्स, प्रोजेक्टशन हेडलैंप, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, 15 इंच व्हील्स, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 50-50 स्प्लिट सीट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, थ्री स्पोक मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील भी दिए है।
कंपनी ने इस कार में ग्राहकों के लिए क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एंबिएंट लाइट्स, Sunroof, ADAS और NFC जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। जो इसके अपने रेंज के कार में सबसे दमदार बनती हैं। कंपनी को ये उम्मीद हैं कि इतने फीचर्स को देख कर ग्राहक इस कार को खरीदने के लिए आकर्षित जरूर होंगे।
What a powerful battery and motor!
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार में 42 kWh और 49 kWh की बैटरी के दो वैरियंट के साथ लॉन्च करेगा। जिससे इसे 355 किलोमीटर की डब्ल्यूएलटीपी रेंज मिलती है। 120 kW डीसी चार्जर से इसे 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है। कार में एक ही मोटर को दिया गया है, जिससे इसे 97 पीएस और 115 पीएस की पावर के साथ 147 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता हैं।
When will it be launched and what will be the price?
कंपनी ने जून 2024 में जब इस कार को ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था। इसी साल साउथ कोरिया में इस कार को लॉन्च किया जाएगा। साउथ कोरिया में लॉन्च के बाद हुंडई की ओर से साल के आखिर तक यूरोप, मिडल ईस्ट और एशिया पैसिफिक में भी Inster को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Hyundai कम्पनी की और से भारत में लॉन्च को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक साउथ कोरिया में इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरिएंट की संभावित कीमत 18.99 लाख रुपये हो सकती है। इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमतों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसके कम क्षमता वाले वेरिएंट को 15 लाख रुपये के आस-पास की कीमत पर पेश कर सकती है।
ये भी पढ़े:-Mercedes Benz EQA EV Car Price : इस कार की कम कीमत बनी सबकी पहली पसंद