Tata Punch EV Safety Rating : टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी पंच.ईवी अब भारत की सबसे सुरक्षित कार में अपना नाम दर्ज कर चुकी है। भारत-एनसीएपी द्वारा हाल ही में क्रैश टेस्ट में पंच.ईवी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने के साथ ही सबसे सुरक्षित कार बन गई हैं।
पंच ईवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में कुल 32 में से 31.46 स्कोर और चाइल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 49 में से 45 मार्क्स मिले हैं। ऐसे में यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी अब तक भारत-एनकैप में टेस्टेड सभी कारों से ज्यादा सेफ्टी पॉइंट हासिल करने वाली कार बन गई है।
There’s more to the Tata Punch.ev than just an engine swap as it gets major changes inside and out. We spent some time with the electric SUV to find out what these changes mean in everyday use, and you can read all about it in our road test review:https://t.co/4qvWlsyiWQ… pic.twitter.com/ukjllGxpjh
— Car India (@CARIndia) July 3, 2024
Tata Punch EV Price and Features in Hindi
Tata Punch EV Price and Features
टाटा कंपनी ने पंच.ईवी को पूरी तरह ईवी आर्किटेक्चर पर बेस्ड बनाया है। जिसमें आपको पावरफुल लुक, लेटेस्ट फीचर्स, अच्छी रेंज के साथ-साथ 5 स्टार सेफ्टी का कॉम्बो मिलता है। इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है।
पंच ईवी(Tata Punch EV) की फीचर की बात करें तो इसमें वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ एंड टू एंड एलईडी डीआरएल, एयर प्यूरीफायर, फ्रंक, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, आइसोफिक्स, हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया हुआ हैं।
अगर बात कैमरा का करे तो इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटरिंग, एसओएस कॉलिंग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी 4 डिस्क ब्रेक और हिल डिसेंट कंट्रोल समेत काफी सारे और भी फीचर्स हैं।
भारत एनकैप में मिल चूका हैं 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा मोटर्स की दो पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी और पंच ईवी को भारत एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टाटा मोटर्स के अधिकारियों को ये सर्टिफिकेट सौंपे थे और कहा था कि यह सर्टिफिकेशन भारत में रोड सेफ्टी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है।
वहीं, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टाटा पैसेंजर वीइकल्स के एमडी शैलेष चंद्रा ने कहा कि हमारे लिए कारों में सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखना प्राथमिकता है और हम इंडस्ट्री में बेंचमार्क स्थापित करने में सफल रहे हैं।
ये भी पढ़े:-World Population Day 2024 Theme : जानें जनसंख्या पर नियंत्रण के उपाय