Fri. Nov 22nd, 2024
Moto G64 5G

Moto G64 5G: इंडियन मोबाइल मार्केट में Motorola ने आज अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Moto G64 5G लॉन्च किया है। यह World’s 1st MediaTek Dimensity 7025 Phone है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर पर चलता है।

जी’ सीरीज में जोड़ा गया है मोबाइल स्टाइलिश लुक के साथ शानदार स्पेसिफिकेशन्स व एडवांस फीचर्स सपोर्ट करता है।
मोटोरोला का नया मोटो जी64 5जी फोन दो वेरिएंट्स में आया है। 8GB RAM और 128GB Storage वाला ये फ़ोन काम बजट वाले लोगो को पसंद आ सकता है मोटोरोला ने इसका मार्केट प्राइस ₹14,999 रखा है।

दूसरी वेरियंट उन लोगो के लिए है जो ज्यादा स्टोरज की मांग करते है ,यह वेरियंट 12GB RAM और 256GB Storage के साथ आता है। मोटोरोला ने इसका मार्केट प्राइस ₹16,999 रखा है।

Moto G64 5G

Moto G64 5G ऑफर्स(Moto G64 5G offers)

अगर HDFC Bank Credit Card से फुल पेमेंट कर के मोटो जी64 5जी फोन खरीदते है तो 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट बाद 8GB RAM मॉडल 13,999 रुपये तथा 12GB RAM वेरिएंट 15,999 रुपये का हो जायेगा। यदि आप HDFC Bank Credit या Debit Card से EMI बनवाते है तो आपको 1100 रूपये की छूट मिलेगी। इसके बाद 8GB RAM वाले वेरिएंट का प्राइस 13899 तथा 12GB RAM वाले वेरिएंट का प्राइस 15899 हो जायेगें

वहीं दूसरी ओर फुल पेमेंट करने की बजाय HDFC Bank Credit या Debit Card से EMI बनवाए जाने पर 1,100 रुपये की छूट मिलेगी। इस डिस्काउंट के बाद 8GB RAM वेरिएंट का इफेक्टिव प्राइस 13,899 रुपये तथा 12GB RAM मॉडल का रेट 15,899 रुपये पड़ेगा।

Flipkart की शॉपिंग साइट ओर से भी Moto G64 5G पर 1,000 रुपये की Additional exchange value भी दी गई है।
मोटो जी64 5जी मोबाइल Mint Green, Pearl Blue और Ice Lilac कलर में उपलब्ध किया गया है, इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 23 अप्रैल से शुरू होगी जहां से आपलोग फ़ोन खरीद सकेगें।

Moto G64 5G

Moto G64 5G स्पेसिफिकेशन्स(Moto G64 5G specifications)

मोटो जी64 5जी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। बता दें कि यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 2.5GHz Arm Cortex-A78 तथा 2GHz Arm Cortex-A55 (8-cores) मौजूद हैं। वही 2.5GHz octa-core CPU और IMG BXM-8-256 GPU दिया गया है। वहीं गेमिंग के दौरान बेहतरीन ग्राफिक्स पाने के लिए इसमें इमेजिनेशन ग्राफिक्स कार्ड लगा है।

Moto G64 5G

Moto G64 5G बैटरी पावर (Moto G64 5G battery power)

Moto G64 5G फोन पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोटोरोला फोन कोUSB Type-C 2.0 के साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जो बहुत कम टाइम में ही फोन को फुल चार्ज कर देती है।

Moto G64 5G की डिस्प्ले (Display of Moto G64 5G)

मोटो जी64 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनाया गया है ,जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

Moto G64 5G कैमरा (Moto G64 5G Camera)

मोटो जी64 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक साइड पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है जो OIS फीचर से लैस है और Quad Pixel टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 118° वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल डेप्थ+मैक्रो सेंसर भी साथ में दिया गया है । वहीं सेल्फी के दीवाने और शार्ट वीडियो बनाने के लिए Moto G64 5G फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।

Moto G64 5G

Moto G64 5Gऑपरेटिंग सिस्टम(Moto G64 5G operating system)

Moto G64 5G फोन सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। एक साल की एंड्रॉयड जेनरेशन अपडेट के साथ है जिसके कारण यह एंड्रॉयड 15 आते ही उसपर काम करने लगेगा। कंपनी ने इस मोटोरोला फोन में 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी दिया है।

Moto G64 5G अन्य फीचर्स(Moto G64 5G other features)

यह मोटोरोला फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में जहां 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है।जिसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से बढ़ा कर 1टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कुछ और फैसिलिटी जैसे 14 5G Bands, IP52 rating,3D Premium PMMA,NFC,Bluetooth 5.3, FM Radio, Dolby,Atmos,Stereo speakers,Moto Spatial Sound,3.5mm Headphone Jack,Face unlock,Side Fingerprint reader भी दिया गया है।

ये भी पढ़े:-Cyber Crime : साइबर फ्रॉड के खिलाफ सरकार का बड़ा कदम , कॉल करने पर दिखेगी पूरी कुंडली

One thought on “Moto G64 5G: मोटोरोला का ये धांसू फ़ोन हुआ लॉन्च”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *