Crime Mystery EP-1:- आज की कहानी एक ऐसी ही लड़की की है जो अपने बॉयफ्रेंड पर बेइंतहा प्यार और भरोसा करती है मगर इसकी इतनी बड़ी कीमत उस लड़की को चुकानी पड़ी जिसकी कल्पना उसने भी कभी नहीं की थी 2006 में घटी इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था . प्यार से शुरू होकर हैवानियत की इंतहा तक पहुंचने वाली इस पूरी कहानी के बारे में जब आप भी जानेंगे तो आप भी शॉक्ड रह जाएंगे .
आखिर क्या है आज की पूरी कहानी चलिए जानते हैं सब कुछ .इस कहानी में डिटेल से इस पूरी घटना को बताएंगे .हम सभी के लिएयह घटना एक बहुत बड़ी सीख देती है . यह कहानी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन थाने के अंतर्गत रहने वाली आरजू चौहान नाम की एक लड़की की है घटना के समय यानी 2016 में आरजू की उम्र यही कोई 21 साल की थी तथा वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में हिंदी ऑनर्स की फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी .
Crime: आरजू का गायब होना
आरजू लगभग 9:00 बजे डेली सुबह कॉलेज आ जाया करती थी और फिर पढ़ाई खत्म करने के बाद अपने घर चली जाया करती थी रोज की तरह 2 फरवरी 2016 को भी आरजू घर से कॉलेज के लिए निकलती हैं आरजू के घरवाले भी निश्चिंत होकर अपने-अपने काम में लग जाते हैं मगर घरवालों को तब थोड़ी फिक्र होने लगती है जब वह देखते हैं कि आरजू के वापस आने का समय हो गया है मगर अब तक आरजू कॉलेज से वापस नहीं आई है .
शाम ज्यादा होने पर आरजू के माता-पिता आरजू के कुछ जानने वाले दोस्तों से फोन करके आरजू के बारे में जानकारी लेने की कोशिश करते हैं मगर वह लोग भी कहते हैं कि उनको आरजू के बारे में कुछ नहीं पता है शाम ज्यादा होने पर आरजू के माता-पिता अपने कुछ और लोगों को फोन करते हैं और उनसे आरजू को ढूंढने में मदद करने की अपील करते हैं। कई लोग मिलकर आरजू की तलाश में लग जाते हैं.
Crime: आरजू के दोस्तों से पूछताछ
पूरी रात तलाश करने के बाद भी आरजू का कोई पता नहीं चलता है। आरजू घर वापस भी नहीं आती है। अगली दिन 3 फरवरी 2016 को आरजू के माता-पिता लक्ष्मीबाई कॉलेज जाकर अपनी बेटी के बारे में पता लगाते हैं। कॉलेज में आरजू के बारे में उन्हें कुछ ऐसी बातों का पता चलता है, जिसके बारे में शायद उन्होंने पहले कभी सोचा भी नहीं था। आरजू के दोस्तों तथा कॉलेज रिकॉर्ड से पता चलता है कि आरजू रोज कॉलेज तो आती थी मगर वह सिर्फ 9:00 बजे से 10 बजे के बीच एक क्लास करके कॉलेज से चली जाती थी।
फिर वह 1 से 2 बजे के बीच होने वाली एक क्लास के लिए ही कॉलेज वापस आती थी। माता-पिता के लिए यह खुलासा थोड़ा हैरान करने वाला था, मगर यह सच्चाई थी जिसे नकारा नहीं जा सकता था। इसके बाद कॉलेज प्रशासन आरजू के माता-पिता की मुलाकात आरजू के कुछ दोस्तों से करवाते हैं उनसे पता चलता है कि अक्सर 10 बजे तक क्लास खत्म करने के बाद आरजू कॉलेज के बाहर निकल जाती थी।
एक लड़का आरजू को रिसीव करने आता था आरजू के कुछ करीबी दोस्त बताते हैं कि आरजू ने एक दो बार उस लड़के के बारे में अपने दोस्तों को बताया था कि इसी से उसकी शादी होने वाली है अब इस खुलासे के बाद इस मामले की जानकारी मॉडल टाउन थाने को भी दे दी गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिसकर्मी भी कॉलेज आते हैं यहां आकर वह सबसे पहले कॉलेज का सीसीटीवी फुटेज खंगालती हैं।
Crime: पुलिस के द्वारा फुटेज देखना
2 फरवरी की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चलता है कि आरजू कॉलेज से निकलकर किसी लड़के के साथ कार में बैठ कर जा रही थी। उस लड़के की पहचान आरजू के माता-पिता नवीन खतरी के तौर पर करते हैं। 23 साल का नवीन खतरी आरजू के ही पड़ोस में रहता था अब पुलिस इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ाती है। फिर खुलासा होता है कि आरजू और नवीन का घर आसपास ही था। पड़ोसी होने के कारण इन दोनों की मुलाकात होती थी।
धीरे-धीरे यह मुलाकात दोस्ती में बदल जाती है आगे चलकर यही दोस्ती प्यार में तब्दील हो जाती है। दोनों साथ मिलकर जीने मरने की कसमें खाते हैं। दोनों बहुत जल्द शादी करने का वादा भी कर लेते हैं, फिर दोनों अपने इस फैसले के बारे में अपने-अपने परिवार वालों को बताने का फैसला करते हैं दोनों को उम्मीद था कि परिवार वाले आसानी से इस रिश्ते के लिए मान जाएंगे पर परिवार वाले नहीं मानते हैं।
Crime: परिवार वालो को प्यार की जानकारी हो जाना
आरजू के परिवार वाले तो थोड़ी सी नाराजगी के बाद इस रिश्ते के लिए मान जाते हैं मगर नवीन के परिवार वाले इस प्रस्ताव से तुरंत इंकार कर देते हैं। पुलिस की जांच में आगे खुलासा होता है कि कि दरअसल नवीन जाट समुदाय से था , जबकि आरजू राजपूत थी नवीन के परिवार वाले अपने बेटे के लिए एक जाट लड़की ही चाहते थे। इसलिए वह इस रिश्ते को नकार देते हैं। नवीन के परिवार वाले ना सिर्फ इस रिश्ते के लिए मना करते हैं बल्कि वह नवीन को सख्त हिदायत देते हैं कि वह आज के बाद आरजू से मुलाकात भी नहीं करेगा।
नवीन परिवार वालों की बात मान लेता है और आरजू से बातचीत तथा मिलना जुलना बंद कर देता है मगर ऐसा लंबे समय तक नहीं चल पाता है। परिवार वालों की नजरों से छिपकर दोनों मिलना जुलना जारी रखते हैं। इन दोनों के बीच मुलाकातों का दौड़ चलता रहता है उधर नवीन के परिवार वाले अपने बेटे के लिए एक दूसरी लड़की की तलाश में लग जाते हैं। कुछ समय के बाद अपनी पसंद की एक लड़की से नवीन का रिश्ता तय कर देते हैं।
Crime: नवीन की शादी की तैयारी
सब कुछ फाइनल होने के बाद तय किया जाता है कि 4 फरवरी 2016 को नवीन की शादी कर दी जाएगी जांच में सामने आता है कि भले ही नवीन की शादी कहीं और फिक्स हो गई थी मगर वह फोन के जरिए लगातार आरजू के संपर्क में बना हुआ था। इसके अलावा दोनों एक दूसरे से मिला भी करते थे इसलिए पुलिस वाले नवीन को ही सस्पेक्ट मानते हुए उसकी तलाश में लग जाते हैं। पुलिस की एक टीम जल्द ही मोबाइल फोन के जरिए नवीन को ट्रेस करने की कोशिश करती है मगर नवीन का मोबाइल स्विच ऑफ आता है।
उसकी आखिरी लोकेशन उसके घर पर ही दिखती है ,जब पुलिस वाले घर पर जाते हैं तो पता चलता है कि नवीन की तो 4 फरवरी 2016 को ही शादी हुई है। अब वह अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर हनीमून मनाने के लिए देश के बाहर जा रहा है। पुलिस वाले तुरंत पता लगाते हुए एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं। पुलिसकर्मी एयरपोर्ट पर ही नवीन को दुल्हन के साथ हिरासत में ले लेते हैं।
Crime: नवीन की गिरफ़्तारी
नवीन को गिरफ्तार करके थाने लाया जाता है और आरजू के संबंध में उससे पूछताछ शुरू होती है। शुरू में तो नवीन कहता है कि कई महीने पहले ही आरजू से उसका संपर्क खत्म हो चुका है मगर जब पुलिस वाले सारे सबूत नवीन को दिखाते हैं तब नवीन मान लेता है कि वह कांटेक्ट में है। 2 फरवरी को वह आरजू से मिला भी था , मगर कुछ ही देर बाद रास्ते में वह उसकी कार से उतर कर कहीं और चली गई थी।
पुलिस को नवीन की यह बात हजम नहीं होती है और वह अब शक्ति के साथ उससे पूछताछ शुरू करते हैं पुलिस वालों की शक्ति के आगे नवीन की सारी चालाकी फेल होने लगती है। फिर नवीन एक के बाद एक नए खुलासे करने लगता है। जिसे सुनकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
Crime: नवीन के द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी
नवीन पुलिस को बताता है कि वह भी अपने परिवार वालों की मर्जी से उनकी पसंद की लड़की से ही शादी करना चाहता था। आरजू को यह बात अच्छी नहीं लगती है और वह लगातार नवीन पर शादी करने के लिए दबाव बनाती रहती थी। नवीन के बयान मुताबिक वह आरजू के कहने पर ही उससे लगातार मिलता-जुलता रहता है ऐसा होते-होते नवीन की शादी का दिन भी करीब आ जाता है.
नवीन पुलिस को बताता है कि वह भी अपने परिवार वालों की मर्जी से उनकी पसंद की लड़की से ही शादी करना चाहता था। आरजू को यह बात अच्छी नहीं लगती है और वह लगातार नवीन पर शादी करने के लिए दबाव बनाती रहती थी। नवीन के बयान मुताबिक वह आरजू के कहने पर ही उससे लगातार मिलता-जुलता रहता है ऐसा होते-होते नवीन की शादी का दिन भी करीब आ जाता है.
नवीन के मुताबिक जब वह अपने रिश्तेदारों को अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहा था तभी एक बार फिर से आरजू उसे मिलने के लिए बुलाती है। 2 फरवरी को नवीन के साथ निकल जाती है नवीन के मुताबिक जब यह दोनों कार्ड बांटने अपने रास्ते पर आगे बढ़ ही रहे होते हैं तभी कार के अंदर ही शादी की बात को लेकर ही आरजू तथा नवीन में तेज बहस होने लगती है।
Crime: नवीन और आरजू में शादी को लेकर नोकझोंक
इसी बहस बाजी के बीच नवीन आरजू के गले में लटक रहा दुपट्टा पकड़ लेता है और वह तब तक उस दुपट्टे को खींच कर रखता है जब तक कि आरजू का शरीर ठंडा नहीं पड़ जाता है नवीन के मुताबिक आरजू की हत्या करने के बाद उसे समझ ही नहीं आता है कि लाश को कहां ठिकाने लगाया जाए इसलिए वह थोड़ी देर वहीं पर खड़े रहता है। फिर सोचने के बाद वह लाश को कार में ही रखकर सुनसान इलाके में चला जाता है।
नवीन लाश को जलाने की कोशिश करता है मगर लाश जब आसानी से नहीं जलती है तो उसे पकड़े जाने का डर लगने लगता है। एक बार फिर से वह लाश को अपनी कार के पिछले हिस्से में रख लेता है पकड़े जाने के डर के बीच वह आरजू की लाश को कार में ही रखकर कार्ड बांटने निकल जाता है। अपने कुछ रिश्तेदारों के यहां कार्ट देकर एक बार फिर से लाश को ठिकाने लगाने की जुगाड़ में लग जाता है।
Crime: लाश को ठिकाने लगाना
पुलिस की पूछताछ में किए गए खुलासे के मुताबिक जब नवीन को लाश ठिकाने लगाने का कोई आईडिया नजर नहीं आता है तो वह तय करता है कि वह अपने चार मंजिला घर में ही आरजू की लाश को छिपाए। प्लान के मुताबिक नवीन ऐसा ही करता है और वह रात भर इधर-उधर समय काटने के बाद सुबह के लगभग 5:00 बजे अपने घर पर पहुंचता है क्योंकि आरजू की लाश भारी थी इस कारण वह अकेले लाश को उठाकर घर ले जाने में सफल नहीं हो पाता है .
इसलिए वह कुछ पैसे देकर पास में ही एक कबाड़ी का काम करने वाले लड़के को मदद के लिए बुलाता है और उसकी मदद से लाश को उसी कमरे में लाकर वेंटिलेशन शाफ्ट पर छुपाकर रख देता है जिस कमरे में वह शादी के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ रहने वाला था इस तरह 3 फरवरी की सुबह-सुबह नवीन लाश को कमरे में छिपा देता है और इस की भनक किसी को ना लगे इसलिए वह पूरे घर में लगातार परफ्यूम छिड़कता रहता है।
Crime: बदबू ख़त्म करने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल
नवीन तो अपना गुनाह छिपाने के लिए परफ्यूम छिड़क रहा था मगर घरवालों को लगता है कि वह अपनी शादी की खुशी में लगातार घर में खुशबू छिड़क रहा है इधर आरजू की लाश घर में पड़ी हुई थी। उधर प्लान के मुताबिक ही 4 फरवरी को नवीन अपने घर वालों की पसंद की लड़की से शादी कर लेता है।अपनी नई दुल्हन को इस कमरे में लेकर आता है जहां वेंटिलेशन शाफ्ट पर आरजू की रखी हुई थी।
नवीन के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान रह जाता है और फिर उसी की निशानदेही पर पुलिस घरवाले में छापेमारी करके आरजू की लाश बरामद कर लेते हैं। इस घर से लगभग 100 से ज्यादा परफ्यूम तथा रूम फ्रेशनर की बोतल भी बरामद की जाती है यह सभी बोतल पिछले दो-तीन दिनों में ही घर में लाश की बदबू को छिपाने के लिए इस्तेमाल की गई थी.
Crime: नवीन अभी तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है:
इस पूरे खुलासे के बाद नवीन को गिरफ्तार कर लिया जाता है इसके अलावा पुलिस परिवार के अन्य लोगों को भी शक के आधार पर हिरासत में ले लेती है। इस पूरे मामले के खुलासे होने से पहले ही नवीन का पिता राजकुमार पुलिस की पकड़ से लापता हो जाता है जांच में यह बात भी सामने आती है कि नवीन का पिता राजकुमार एक हत्या के केस में 2005 से ही तिहाड़ जेल में बंद था।
वह दो दिन पहले ही अपने बेटे की शादी में जेल से पेरोल लेकर बाहर आया था। पिता के अलावा इस पूरे मामले में नवीन के भाई जीजा समेत कई लोगों को आरोपी बनाते हुए हिरासत में लिया जाता है। मामले की बेहतर जांच के लिए इस केस को क्राइम ब्रांच को भी ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस पूरे केस के खुलासे के बाद हर कोई तब और हैरान रह जाता है जब पता चलता है कि एक तरफ आरजू बीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी जबकि लड़का नवीन महज दसवीं पास था।
इसके बावजूद उसने आरजू को अपने प्यार में फंसा लिया था। फिलहाल इस केस की बात करें तो आज भी आरोपी जेल में है जबकि आरजू का पूरा परिवार कभी ना मिटने वाले दर्द के साथ आज भी जी रहा है दोस्तों इस पूरी कहानी के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
इसे भी देखे: https://ratingswala.com/
[…] […]
[…] […]