Fri. Nov 22nd, 2024
iqoo 13

IQOO: होम मार्केट चीन में iQOO ने अपनी 12 सीरीज पेश कर दी है। इसका एक फोन भारत में भी पेश हुआ है। अब चीनी मोबाइल कंपनी iQOO ने मार्केट में अपना अपग्रेड वर्जन iQOO 13 लाने जा रही है।

ऐसा बताया जा रहा है कंपनी iQOO 13 और iQOO 13 Pro ला सकते हैं। हालांकि अभी इसमें काफी समय बचा है, इससे पहले लीक में दोनों मॉडल में मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।

iqoo 13

iQOO 13 सीरीज स्पेसिफिकेशंस(iQOO 13 series specifications)

माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर मोबाइल चाइना और स्मार्ट पिकाचु ने iQOO 13 सीरीज के बारे में डिटेल में बताई है। इनके अनुसार iQOO 13 सीरीज में कथित तौर पर iQOO 13 और iQOO 13 Pro जैसे दो वैरियंट आ सकते हैं।

ये भी बताया जा रहा है की इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट लगाया जायेगा जो की अब तक का सबसे पावरफुल क्वॉलकॉम चिप होगा जो अभी बाजार में नहीं आया है। इस फ़ोन में डिसप्ले की बात करे तो iQOO 13 में 1.5K रिजॉल्यूशन फ्लैट डिस्प्ले की सुविधा मिल सकती है।

जबकि iQOO 13 Pro में 2K रिजॉल्यूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों से ये भी बताया जा रहा है की कम्पनी ईक्यू ब्रांड नए फोंस के लिए सैमसंग और BOE से डिस्प्ले ले सकता है। अब बार बैटरी की करे तो कंपनी ने iQOO 13 सीरीज के बैटरी साइज और फास्ट चार्जिंग में बढ़ोतरी कर सकती है।

ये भी पढ़े:-POCO : धांसू फीचर के साथ POCO लॉन्च करेगा पहला टैबलेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *